शिमला, 23 सितंबर। हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम शिमला ने आज स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत एक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन 14 सितंबर को किया गया था। 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलना और समाज में स्वच्छता को आदत और संस्कार के रूप में स्थापित करना है।
इस वर्ष का विशेष थीम ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘‘ रखा गया है। इस कार्यक्रम में निगम के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जनता के बीच स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया।