युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पहले भाजपा नेता यह कहते हुए नहीं थकते थे कि सुक्खू सरकार 10 गारंटियां पूरी नहीं कर पाएगी, लेकिन जब सरकार ने एक-एक करके चरणबद्ध ढंग से गारंटियों को पूरा करना शुरू किया तो भाजपा के नेताओं में बौखलाहट शुरू हो गई। अब भाजपा जनहित वाली इन गारंटियों का विरोध कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इन गारंटियों का विरोध कर कांग्रेस को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं, बल्कि प्रदेश की जनता हक छीनने का प्रयास कर रहे हैं तथा जनहितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं।
निशांत शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सुक्खू सरकार द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी प्यारी बहना महिला सम्मान निधि योजना का विरोध कर रही भाजपा का महिला विरोधी चेहरा आम जनता के सामने बेनकाब हो गया है।
निशांत शर्मा ने कहा कि इससे साबित होता है कि भाजपा जनता के मुंह से रोटी का निवाला छीनने वाली पार्टी है। युकां प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा को केवल सत्ता सुख चाहिए और जनता के दुख, समस्याओं व परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के सामने भाजपा की पोल खुल चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा।