अस्‍थाई हैं गैस्‍ट फैकल्‍टी, तबादलों की वजह से स्‍कूलों की पढ़ाई नहीं होगी प्रभावित: चौहान

187

अस्‍थाई हैं गैस्‍ट फैकल्‍टी, तबादलों की वजह से स्‍कूलों की पढ़ाई नहीं होगी प्रभावित: चौहान

शिमला, 17 जनवरी। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को सत्तासीन हुए एक वर्ष हो गया है और इस एक वर्ष की अल्पावधि में सरकार ने जनहित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी दस्तावेज में जो गारंटियां दी थीं उन्हें चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा जिसके लिए सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है।
यह पूछे जाने पर कि सरकार स्कूलों में गैस्ट फेकल्टी टीचरों की नियुक्ति करने जा रही है जबकि प्रदेश भर में इस निर्णय का पूरा विरोध हो रहा है, नरेश चौहान ने कहा कि यह सरकार की वैकल्पिक व्यवस्था है लेकिन शिक्षित बेरोजगार युवाओं को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूलों में गैस्ट फेकल्टी टीचरों की सेवाएं ली जाएंगी क्योंकि शिक्षा विभाग में एक साल में 10 हजार के करीब तबादले होते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है और इसके लिए मेधावी छात्रों को गैस्ट फेकल्टी के तौर पर रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग इस निर्णय पर बेवजह हो-हल्ला कर रहे हैं जबकि यह एक अस्थाई व्यवस्था है ताकि जहां एक ओर बच्चों को उनके घर-द्वार पर शिक्षा उपलब्ध होगी, वहीं बेरोजगार युवाओं को अस्थाई रोजगार की भी व्यवस्था होगी।

नरेश चौहान ने कहा कि आज से हमारी सरकार ने ‘सरकार गांव के द्वार’ एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आरम्भ किया है। मुख्यमंत्री स्वयं अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन के प्रवास पर हैं जहां इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश सरकार के मंत्री भी जिलों के प्रवास पर हैं। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य गांवों में जाकर लोगों के साथ संवाद स्थापित करना तथा उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा एक वर्ष के कार्यकाल में जनहित में लिए गए फैसलों की जानकारी प्रदान करना तथा लोगों से फीडबैक लेना है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के मंत्री और अधिकारी ग्राम सभाओं में जाकर भी लोगों से संवाद कायम करेंगे तथा उन्हें सरकार के विभिन्न विकासात्मक कार्यक्रमों एवं जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी देंगे और साथ ही मौके पर लोगों की विभिन्न समस्याओं का निवारण भी करेंगे। प्रदेश की बेहतर आर्थिक स्थिति तथा व्यवस्था परिवर्तन बारे पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मीडिया सलाहकार ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार से हमारी सरकार को करोड़ों रुपये का कर्ज और देनदारियां मिलीं जिन्हें व्यवस्थित करने के लिए सरकार युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग सरकार से उम्मीद लगाए बैठा है और लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं खरा उतरना और उन्हें पूरा करना हमारी सरकार का पूर्ण दायित्व है।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ब्यानबाजी पर नरेश ने कहा कि ओछी ब्यानबाजी और घटिया राजनीति करना उनकी फितरत में शामिल हो गया है और ऐसा करके वे सुक्‍खू सरकार को अनावश्यक रूप से बदनाम करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।

नरेश चौहान ने आरोप लगाया कि पिछली बरसात में हिमाचल में इतनी बड़ी आपदा आई और प्रदेश को 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ लेकिन विपक्ष के लोगों ने सरकार का साथ देने की बजाए ऐसे संकट के समय भी ओछी राजनीति की जिससे उनका दोहरा चरित्र लोगों के सामने आ गया। उन्होंने भाजपा से पूछा कि इस आपदा में विपक्ष की क्या भूमिका रही। विधानसभा के दौरान विशेष सत्र बुलाया गया ताकि केन्द्र सरकार से विशेष राहत पैकेज मिले। प्रदेश को हुए नुकसान के सारे दस्तावेज भी केन्द्र सरकार को सौंप दिए लेकिन उसके बावजूद इस प्रदेश के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जब जी.एस.टी. का हमारा शेयर केन्द्र सरकार को जाता है उसके एवज में हमें मदद मिलनी चाहिए। उन्होंने पूछा कि क्या यही स्वस्थ लोकतंत्र की परिपाटी है कि हमें हमारे वाजिब हकों से भी वंचित किया जा रहा है। यह किसी से छिपा नहीं है हिमाचल में सरकारी एवं निजी सम्पति का भारी नुकसान हुआ है और केन्द्र सरकार से उचित मदद न मिलने के बावजूद हमारी सरकार लोगों को राहत पहुंचाने में पीछे नहीं है। नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह हिमाचल के हितों के लिए केन्द्र सरकार से जो लड़ाई लड़ रहे हैं, उसे हम लोगों के बीच ले जाएंगे ताकि प्रदेश के लोगों को भी इस बात की जानकारी हो कि हमारी सरकार आर्थिक बदहाली की किन परिस्थितियों से गुजर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में डबल इंजन की सरकार का दावा करने वाली सरकार की वित्तीय कुव्यवस्था के कारण ही आज प्रदेश आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 14500 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया और वर्तमान सरकार के सत्ता सम्भालते ही पुरानी पेंशन बहाल करने के बाद केन्द्र सरकार द्वारा कर्ज लेने की सीमा को 14500 करोड़ से घटाकर 6600 करोड़ कर दिया गया जो इस प्रदेश के साथ सरासर बेइन्साफी है। इससे साबित होता है कि भारत सरकार की मंशा क्या है। पूर्व सरकार कर्जे पर कर्जा लेती रही और उस पर कोई बंदिश नहीं थी लेकिन सरकार बदलते ही कर्ज की सीमा को कम कर दिया गया। यहां तक कि एशियन बैंक, विश्व बैंक ब्रिक्स बैंक की भी कैपिंग कर दी ताकि 2700 करोड़ रुपये का कर्ज केवल तीन साल में ही लिया जा सके।

मीडिया सलाहकार ने कहा कि वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की अर्थ व्यवस्था को बेहतर करने प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा की गई शराब के ठेकों की नीलामी से 600 करोड़ रुपये का राजस्व बढ़ा है। हमारी सरकार सैस की लड़ाई लड़ रही है और यह एक बहुत महत्वपूर्ण फैसला है जिस बारे विगत 75 सालों में किसी भी सरकार ने नहीं सोचा।

मीडिया सलाहकार ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पूछा कि वे किस हैसियत से यह ब्यानबाजी कर रहे हैं कि प्रदेश सरकार को हिमाचल को आपदा राहत का पैकेज नहीं मिलना चाहिए। उन्हें तो मुख्यमंत्री का दुबई जाना भी अखर रहा है जबकि यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री प्रदेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए गए थे ताकि प्रदेश में उद्योग और पर्यटन का कारोबार बढ़े और प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मुहैया हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here