मुख्यमंत्री 17 को गलोड़ से करेंगे सरकार गांव के द्वार का शुभारंभ

220
मुख्यमंत्री 17 को गलोड़ से करेंगे सरकार गांव के द्वार का शुभारंभ

हमीरपुर, 12 जनवरी। प्रदेश सरकार आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम आरंभ करने जा रही है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 जनवरी को हमीरपुर जिले के गांव गलोड़ से इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शुक्रवार को यहां हमीर भवन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करके ‘सरकार गांव के द्वार’ के शुभारंभ समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।

इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव गलोड़ के बाद दूसरे चरण में जिले के चार अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी फरवरी के पहले हफ्ते तक अलग-अलग दिन ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री या कैबिनेट मंत्री करेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों और आम लोगों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि जनसमस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जा सके। आयोजन स्थल से संबंधित पंचायतों में इसी दिन विशेष ग्राम सभा भी आयोजित की जाएगी, जिनमें सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी।

उपायुक्त ने जिला स्तर के सभी कार्यालय प्रमुखों को इन कार्यक्रमों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने तथा विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदर्शनी स्टॉलों में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक  लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

उपायुक्त ने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेद विभाग मैगा स्वास्थ्य कैंप भी लगाएंगे, जिनमें मरीजों के नि:शुल्क टैस्ट होंगे तथा उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। बैठक में अन्य प्रबंधों को लेकर भी व्यापक चर्चा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here