शिमला, 16 जुलाई। उच्चतर शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्राप्त आवेदनों की छंटनी के उपरांत अभ्यर्थियों की अस्थाई सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की गई है।
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने प्रपत्र की शुद्धता जांच और त्रुटियों को विभाग के संज्ञान में लाएं। आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 20 जुलाई शाम 5 बजे निर्धारित की गई है। इसके उपरांत किसी भी प्रकार का निवेदन, अनुरोध व त्रुटि सुधार स्वीकार नहीं होगा।
प्रवक्ता ने कहा कि मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन पत्र 25 अप्रैल तक आमंत्रित किए गए थे।