सोलन, 22 मई। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के शगुन राठौर ने 12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। शगुन ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में टॉप 15 में जगह बनाई है। शगुन राठौर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सायरी, कंडाघाट का छात्र है।
शगुन ने इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों व प्रधानाचार्य नम्रता ठाकुर समेत अपने माता-पिता को दिया है। शगुन ने बताया कि उसने यह मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। शगुन का कहना है कि भविष्य में वह और ज्यादा मेहनत करेगा और अपने माता-पिता व गुरू जनों का नाम रोशन करेगा।