पौंग डैम में नहाने के दौरान चंबा का युवक डूबा

354

हरिपुर (कांगड़ा), 8 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल देहरा के तहत आने वाले नंदपुर भटोली में पौंग झील में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान संजीत कुमार उर्फ गिफ्टू (21) पुत्र चरणो राम निवासी भरमौर, जिला चंबा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरमौर क्षेत्र से गद्दी समुदाय के लोग भेड़-बकरियां लेकर नंदपुर भटोली पहुंचे। संजीत कुमार भी उनके साथ आया था।
शुक्रवार दोपहर युवक पौंग डैम में नहाने चला गया और पानी में डूब गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्टेशन हरिपुर की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और युवक की लाश को डैम से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

…और गांव लौटने की तैयारी में तीन बेटियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here