रिकांगपिओ, 6 मार्च। नेहरू युवा केंद्र किन्नौर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र किन्नौर द्वारा वर्ष 2023-2025 सत्र के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की तैनाती की जा रही है।
जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 9 मार्च तक विभाग की वेबसाइट nyks.nic.in पर जाकर अथवा नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार युवाओं को स्वयंसेवकों के रूप में संगठित कर राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को सुदृढ करने के प्रति वचनबद्ध है तथा इसी दिशा में स्वयंसेवकों की तैनाती की जाती है।
उन्होंने बताया कि स्वयंसेवकों को 5000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र में स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंगभेद तथा सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों और जागरूकता कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए और विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा जा सकता है।