कंप्यूटर हार्डवेयर सर्विस व मेंटेनेंस पर 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 से

309

कंप्यूटर हार्डवेयर सर्विस और मेंटेनेंस विषय पर 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 से

सोलन,  7 फरवरी। विकास एवं सहयोग एम.एस.एम.ई के संयुक्त निदेशक जी. वेल्लादुरै ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एम.एस.एम.ई-विकास एवं सहयोग कार्यालय, चंबाघाट, सोलन रविन्द्र नाथ टैगोर मेमोरियल आईटीआई परवाणु के साथ मिलकर उद्यमिता एवं कौशल विकास पर कंप्यूटर हार्डवेयर सर्विस और मेंटेनेंस विषय पर 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 9 फरवरी से आरंभ कर रहा है।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष वर्ग के लिए निःशुल्क है, वहीं सामान्य वर्ग के प्रतिभागियों के लिए नामांकन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को कंप्यूटर हार्डवेयर सर्विस और मेंटेनेंस के साथ ही व्यावहारिक रूप से उद्यमिता  के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here