सुंदरनगर, 5 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश बरामद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक से लाश मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक की लाश पुलिस थाना निहरी के तहत आज सुबह बरामद हुई। पंजाब के लुधियाना के तहसील कोट के गांव व डाकघर लटयाला निवासी साजन सिंह का 65 वर्षीय पुत्र सोहन सिंह कल रात डिपो का राशन ट्रक में लेकर निहरी क्षेत्र आया था। रात को सोहन सिंह ट्रक में ही सोया था। सुबह जब लोगों ने देखा तो वह चालक सीट पर संदिग्ध हालत में मृत पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने सोहन सिंह की मौत की सूचना परिजनों को दी। डीएसपी दिनेश कुमार के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सोहन सिंह की मौत के कारण का पता चल पाएगा।
‘एचआरटीसी को घाटे से उबारने के लिए कर्तव्यनिष्ठ होकर करें कार्य’