कुलदीप गुलेरिया सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत्त

401

शिमला, 21 नवंबर। सूचना एवं जन संपर्क निदेशालय शिमला में सूचना अधिकारी पद पर कार्यरत कुलदीप गुलेरिया आज सेवानिवृत्त हो गए।
कुलदीप गुलेरिया ने 8 नवंबर 1996 को विभाग में सेवा आरंभ की थी। सरकारी सेवा अवधि के दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों और निदेशालय में विभिन्न पदों पर रहते हुए सराहनीय सेवाएं प्रदान कीं।
सूचना एवं जन संपर्क निदेशालय शिमला में कुलदीप गुलेरिया की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर निदेशक सूचना एवं जन संपर्क कमल कांत सरोच ने कुलदीप गुलेरिया द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कर्तव्य निष्ठा और समर्पण भाव से की गई सेवाएं सदैव अन्य कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय होती हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक आरती गुप्ता, संयुक्त निदेशक प्रदीप कंवर, उप निदेशक, तकनीकी उत्तम चंद कौंडल, विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

कनाड़ाः हिंदू हेरिटेज माह में दिखा हिमाचली ‘नाटी’ का जलवा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here