भोरंज (हमीरपुर), 23 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के तहत आने वाले गांव बेहड़वीं (सुलखान) में बिजली बोर्ड में टीमेट के पद पर कार्यरत कर्मी ने पत्नी के साथ जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद कांगडा जिले में बिजली बोर्ड में टीमेट के पद पर कार्यरत था। विनोद की शादी लगभग एक साल पहले ही प्रीति से हुई थी। दोनों ने दो दिन पहले किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। इसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें सिविल अस्पताल भोरंज ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया।
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में भी जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो दोनों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार दोनों की आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। भोरंज पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज करके आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अभी तक उनके आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।