अग्निहोत्री ने आईजीएमसी में घटनास्थल का दौरा किया

690

शिमला, 27 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नये ओपीडी भवन के कैफेटेरिया में आग लगने की घटना के उपरांत घटनास्थल का दौरा कर महाविद्यालय प्रशासन से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। आरंभिक सूचना के अनुसार आईजीएमसी के नए ओपीडी भवन के सबसे ऊपरी मंजिल में संचालित कैफेटेरिया में आज सुबह लगभग 8.30 बजे रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगने की यह घटना पेश आई है। उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्त होते ही अस्पताल प्रशासन ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया और इससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने समय रहते आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के प्रयासों की सराहना भी की।
इस अवसर पर विधायक भवानी सिंह पठानिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान और आईजीएमसी की प्रधानाचार्य डॉ. सीता ठाकुर भी उपस्थित थीं।

भांग का गैर-मादक उपयोग करने की योजना पर कार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here