मतदाताओं को जागरूक करने को ‘वोटर साथी’ और ऑनलाइन प्रश्नोतरी का शुभारंभ

564
  • चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठकें आयोजित

निर्वाचन मीडिया केंद्र शिमला, 23 सितंबर। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के नेतृत्व में हिमाचल के तीन दिवसीय दौरे पर आई भारत चुनाव आयोग की टीम ने आज यहां हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें कीं। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर आयोग से भेंट की।
आयोग ने राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के नोडल अधिकारियों के अलावा राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ भी समीक्षा बैठक की।
इसके उपरांत आयोग ने राज्य के सभी मंडलीय आयुक्तों, उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकांे ने राज्य में चुनाव के सुचारू संचालन के लिए अपनाए जाने वाले उपायों और आवश्यक पगों के बारे में भी विस्तृत प्रस्तुति (प्रेजेंटेशन) दी।
आयोग ने राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करवाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के संबंध में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भी बैठक की।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए विकसित किए गए ‘चैटबॉट-वोटर साथी’ तथा ऑनलाइन चुनाव प्रश्नोतरी का भी शुभारंभ किया। यह प्रश्नोत्तरी 23 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इस ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी के पहले तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर उत्सव प्रतीक चिन्ह (लोगो) का भी शुभारंभ किया गया।
आयोग ने ग्राम सभाओं के लिए एजेंडा का भी शुभारंभ किया। यह एजेंडा ग्राम सभा की बैठकों के दौरान मतदाताओं की जागरूकता के लिए चलाई जाने वाली स्वीप गतिविधियों के लिए पढ़ा जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने मुख्य चुनाव आयुक्त, चुनाव आयुक्त और टीम के अन्य सदस्यों को हिमाचली टोपी और शाल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

बिना संकेत दिए मुड़ी कार से टकराई बाइक, युवक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here