शिमला, 30 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी संसदीय क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र की मुरहाग ग्राम पंचायत की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी के मतदान केंद्र संख्या 36 में अपने परिवार के सदस्यों सहित मतदान किया।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मताधिकार के उपयोग से हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था सुदृढ़ होती है।