मंडी, 16 अक्टूबर। मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चौधरी ने चुनाव मैदान में रहे सभी 6 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। चुनाव चिन्ह मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल, पंजीकृत राजनीतिक दल व निर्दलीय तीन हिस्से में बांटकर दिए गए। बता दें, नामांकन पत्र वापस लेने के लिए बुधवार 13 अक्टूबर का दिन तय किया गया था, इस दौरान किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है।
भाजपा के ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को हाथ, राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की अंबिका श्याम को लैपटॉप, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के मुंशी राम ठाकुर को सेब चुनाव चिन्ह दिया गया है।
इसके अलावा आजाद उम्मीदवार अनिल कुमार को कप व तश्तरी, और सुभाष मोहन स्नेही को टेलीफोन चुनाव चिन्ह दिया गया है।