उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देहरा के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या का समाधान मुख्यमंत्री से करवाया जाएगा। देहरा उनका मायका है और कोई भी बेटी अपने घर का विकास कराने में पीछे नहीं रह सकती। उन्होंने कहा कि देहरा के रूठे हुए कांग्रेसियों को मना लिया जाएगा। देहरा से पूर्व प्रत्याशी रहे डॉ. राजेश को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह मेरे भाई हैं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। उनका कोई मनमुटाव होगा तो उसे दूर कर लेंगे।
कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा की जनता बदलाव चाहती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उपचुनाव को लेकर काफी जोश है। उन्होंने कहा कि देहरा के पूर्व निर्दलीय विधायक के भाजपा के हाथों बिकने के कारण इस उपचुनाव का बोझ जनता पर पड़ा है। निर्दलीय विधायक की कोई पार्टी नहीं होती, वह तटस्थ रहकर भी जनता के काम कर सकते थे, लेकिन उन्होंने 14 महीने बाद ही पद से इस्तीफ़ा देकर देहरा की जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने 14 महीने में देहरा में कोई विकास नहीं करवाया। मुख्यमंत्री ने देहरा के बनखंडी में जूलॉजिकल पार्क दिया, पुलिस जिला बनाया व पीडब्ल्यूडी का एसई कार्यालय दिया। इससे पहले भी मुख्यमंत्री देहरा को अनेक सौगात दे चुके हैं। पूर्व निर्दलीय विधायक ने देहरा के लोगों को ठगा है। इको सेंसटिव जोन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के साथ बातचीत की थी, उसके बाद ही यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश जारी हुए।
कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा की जनता विकास चाहती है और विकास मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ही देहरा में करेंगे। भाजपा की झूठ की राजनीति में जनता फंसने वाली नहीं है। मेरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील है कि देहरा को नई बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए काँग्रेस पार्टी के साथ चलें। देहरा अब मेरा है। हाईकमान ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। कमलेश ठाकुर ने देहरा में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद देहरा बाजार में व्यावसायियों से वोट की अपील की। उनके साथ हिमाचल प्रदेश सन्निर्माण एवं भवन कामगार बोर्ड के चेयरमैन नरदेव कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पिंदर ठाकुर, जसवां प्रागपुर से पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र मनकोटिया व अनेक पंचायतों के प्रधान-उपप्रधान भी मौजूद थे।