शिमला, 13 जून। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां बताया कि आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है तथा एकजुटता के साथ धनबल का सामना करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देहरा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार, नालागढ़ विधानसभा सीट के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी को कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हाल में विधानसभा उपचुनाव में चार सीटें जीतीं है जो इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं नेतृत्व से हिमाचल प्रदेश की जनता खुश है और मतदाताओं ने भाजपा की खरीद फरोख्त की राजनीति को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर भाजपा की अनैतिक चालों का सामना करेगी और तीनों सीटों पर विजय पताका फहरायेगी।