‘सदमे में अपना आपा खो चुके हैं सुक्खू’

140

बैजनाथ (कांगड़ा), 23 मई।  भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने आज विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ में जनसंपर्क के दौरान जनता को सम्बोधित करते कहा कि कल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश उनकी अपनी कर्मभूमि के नाहन में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे जिसमें आप सभी बढ़-चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि जल्द ही देश और प्रदेश में भाजपा की सरकारें होंगी। वर्तमान प्रदेश के  मुख्यमंत्री सुक्खू इस बात से सदमे में है और अपना आपा खो चुके हैं और कुछ भी बोले जा रहे है।

मुख्यमंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भारद्वाज ने कहा कि 55 लाख रुपये मिलने की जो बात मुख्यमंत्री कह रहे वह मनगंढत, तथ्यहीन और काल्पनिक हैं। राजीव भारद्वाज ने कहा कि देश में बने इंडी गठबंधन के साथी देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रहे है और बंगाल को घुसपैठियों का केंद्र बना दिया हैं जिसका असर पूरे देश में पड़ रहा है और इन्ही घूसपैठियों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। इनको ममता सरकार द्वारा जबरन देशवासी बनाने के लिए सीएए का विरोध किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि संविधान के दुहाई देने वालों के आका ही संविधान के सबसे बड़े दुश्मन रहे हैं जिन्होंने देश पर जबरन आपातकाल थोप दिया था और पिछड़े वर्ग से संबंधित तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष सीताराम केसरी को फुटपाथ पर फेंक कर अपनी ही पार्टी की धज्ज़ियां उड़ाई थीं। उन्‍होंने कहा कि जिस पार्टी को अपनी पार्टी के ही संविधान की परवाह नहीं वह आज संविधान को बचाने की बात कर रहे हैं। यही लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान की बेकदरी कर रहे हैं। खुद को दलितों का मसीहा बताने वाले व हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने वाले ही आज दलितों के आरक्षण का विरोध कर रहे हैं तथा दलितों, पिछड़ों के आरक्षण को छिनकर वोट जिहाद करने वालों को इनके हक का हिस्सा देना चाहते है।

उन्होंने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार पिछले 10 वर्षों से लोगों के विश्वास और अच्छी विकासशील जननीतियों के साथ चली हुई है।

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान के पास एटम बम है इसलिए पाकिस्तान से डरो कहने वालों को यह पिछले 10 वर्षों से पता लग चुका है कि 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री मोदी से आज वही पाकिस्तान डर के मारे थर-थर कांपता है। वह यह भी जानते है न भारत  किसी को डराना चाहता है और न ही डराने वालों को बख्शने वाला है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन हार के डर से बौखलाहट में है क्योंकि तीसरी बार देश में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार 400 पार का आंकड़ा पार करने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here