भाजपा में रह कर कांग्रेस प्रत्याशी का करेंगे समर्थन: राकेश ठाकुर

173

राकेश ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े उत्सव होली मेले में भी मुख्यमंत्री रहते हुए जयराम ठाकुर ने मात्र एक बार 5 वर्षों में वहां पहुंचे और आधे अधूरे कार्यक्रम से चले गए।

राकेश ठाकुर ने दो टूक शब्दों में कहा कि भाजपा पार्टी में रहकर ही कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता मुख्यमंत्री को नहीं खोना चाहती है। वही उन्होंने बड़सर और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत होने की बात कही है।

राकेश ठाकुर ने कहा कि जिस पार्टी में धन बल का प्रयोग कर दूसरी पार्टी से प्रत्याशी ले जाए उसमें कार्यकर्ताओं का क्या मान सम्मान। उन्होंने कहा कि सुजानपुर और बड़सर में धन बल का प्रयोग होने नहीं दिया जाएगा। उपचुनावों में सुजानपुर और बड़सर की जनता वोट कर इनको जवाब देगी । राकेश ठाकुर ने पत्रकार वार्ता कर यह संदेश दे दिया है कि भाजपा में राजेंद्र राणा का आना भाजपा कार्यकर्ताओं को मंजूर नहीं है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here