प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक व युवती मनाली घूमने आए थे। इस बीच युवक ने होटल के कमरे में युवती की हत्या कर दी और लाश को बैग में पैक कर दिया। इस वारदात का पर्दाफाश तब हुआ जब आरोपी युवक वापस लौटने की तैयारी करने लगा। उसने वॉल्वो बस में वापस जाने के लिए टैक्सी मंगवाई और होटल के स्टाफ को एक बड़ा बैग गाड़ी में रखवाने को कहा। बैग भारी होने और उसके साथ आई युवती दिखाई न देने के चलते होटल स्टाफ को उस पर शक हो गया। स्थिति भांप कर होटल संचालक ने पुलिस को फोन करके इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैग की जांच की तो उसमें से युवती की लाश। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया। मृतक युवती का नाम शीतल बताया जा रहा है जो महाराष्ट्र की रहने वाली है। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले युवक का नाम विनोद है जो हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने युवती की हत्या किन कारणों से की है। वहीं पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचित कर दिया है। साथ ही घटना स्थल की फोरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मनाली में युवती की हत्या करके बैग में किया पैक, युवक गिरफ्तार
मनाली (कुल्लू), 16 मई। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के तहत पर्यटन नगरी मनाली के एक होटल में युवती संग ठहरे एक युवक ने युवती की हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने युवती की लाश बैग में पैक कर इसे ठिकाने लगाने का प्रयास किया, मगर पकड़ा गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके युवक को गिरफ्तार कर लिया है और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।