हरोली (ऊना), 22 अप्रैल। एचपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ऊना जिले के हरोली थाने में तैनात एक एएसआई को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। डीएसपी विजिलेंस कुलविंदर सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो गुटों में मारपीट की घटना को लेकर समझौता करवाने के लिए आरोपी एएसआई एक पक्ष से तीन हजार रुपये की मांग कर रहा था।
हरोली उपमंडल की भदसाली गांव के निवासी अंकिश कुमार उर्फ मोनू पुत्र रामकुमार राणा ने एएसआई की शिकायत विजिलेंस से की। इस पर विजिलेंस की टीम ने आरोपित को दबोचने के लिए जाल बुना और उसे तीन हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की टीम ने रविवार रात को यह कार्रवाई की। आरोपी एएसआई निर्मल पटियाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।