बस को ओवरटेक करते हुए बाइक फिसली, टायर के नीचे आया युवक

390
file photo source: social media

दाड़लाघाट (सोलन), 26 मार्च। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की क्षेत्र के तहत पोघाटी के पास बस को ओवरटेक करते समय एक बाइक फिसल गई। जिससे एक युवक बस की टायर के नीचे आकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस एचपी-69ए1482 जामली से शिमला जा रही थी। इस दौरान बाइक एचपी14सी0899 पर सवार दो युवक पोघाटी की ओर जाते समय बस को ओवरटेक करने लगे और बाइक फिसल गई। जिससे बाइक चला रहा बस के पिछले टायर के नीचे आ गया। वहीं, बाइक पर सवार एक अन्य युवक दूसरी ओर गिरने के चलते बस के नीचे आने से बच गया। दोनों युवक मंदिर जा रहे थे। घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है।
हादसे के शिकार युवक की पहचान नीरज कुमार (24) पुत्र रमेश वर्मा निवासी गांव साईं, डाकघर बलेरा, तहसील अर्की के रूप में हुई है। वहीं, घायल अरुण कुमार पुत्र कृष्णलाल भी उसी गांव का निवासी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पहले शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, फिर किया गैंगरेप!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here