भरमौर (चंबा), 18 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चंबा-भरमौर मार्ग पर ढकोग के पास एक बाइक अनियंत्रित होने के चलते दो युवक रावी नदी में जा गिरे, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार को हुए इस हादसे में विकास कुमार (28) पुत्र लेहरु राम निवासी गांव मरौथा पंचायत लोथल और सचिन कुमार (30) पुत्र रोशन लाल निवासी गांव तगैलथा पंचायत सुनारा की जान चली गई।
हादसे का शिकार हुए दोनों युवक ऑनलाइन कंपनी अमेजन में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे। शनिवार को दोनों गरोला से धरवाला की तरफ होम डिलीवरी देने के लिए आ रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे के करीब ढकोग के पास अचानक बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और बाइक सड़क पर गिर गई। बाइक की रफ्तार के चलते दोनों युवक लुढ़क कर रावी नदी में जा गिरे। काफी गहराई में पत्थरों पर गिरने के चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं।