दो टिप्‍परों के भार से गिरा होली को जोड़ने वाला चोली पुल, एक की मौत

388

होली (चंबा), 4 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल भरमौर की तहसील होली को जोड़ने वाला चोली पुल शुक्रवार को उस समय भरभरा कर गिर गया, जब इस पर दो टिप्‍पर गुजर रहे थे। इस हादसे में एक व्‍यक्‍ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है। बताया जा रहा है कि दोनों टिप्‍पर कुठेड़ हाइड्रो प्रोजैक्‍ट के काम में लगे हुए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 7:00 बजे के करीब होली-चंबा मार्ग पर स्‍थित चोली नामक स्‍थान पर बना बैली ब्रिज टूट कर गिर गया। इस दौरान पुल पर दो भारी माल वाहन टिप्पर गुजर रहे थे। दोनों ट्रक भी पुल के साथ नाले में जा गिरे। इतना ही नहीं इस हादसे के कुछ ही समय बाद एक कार भी नाले में जा गिरी, क्‍योंकि उसके चालक को पता ही नहीं चल पाया कि पुल गिर गया है। इस हादसे में एक वाहन चालक की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here