सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग को बैक हो रहे टिप्‍पर ने मारी टक्‍कर, मौत

388

बिझड़ी (हमीरपुर), 29 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर की पुलिस चौकी बिझड़ी के अंतर्गत् सोहारी में टिप्पर बैक करते समय एक वृद्ध व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सोहारी पंचायत के बुला वास से सड़क किनारे खड़े जगन्नाथ (85) पुत्र बसंत राम बैक हो रहे टिप्‍पर ने टक्‍कर मार दी। इससे घायल होने के चलते जगन्‍नाथ ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर टिप्‍पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि जगन्‍नाथ के 2 लड़के और 3 लड़कियां है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here