बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

442

सुंदरनगर (मंडी), 7 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल सुंदरनगर के तहत पुंघ में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 21 पर एचआरटीसी की बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय कमल देव निवासी गांव मनवाणा, सुंदरनगर आज दोपहर को बाइक पर जा रहा था। तभी अचानक उसकी बाइक तेज रफ्तार में धर्मशाला से शिमला की ओर जा रही एचआरटीसी की धर्मशाला डिपो की बस से टकरा गई।
टक्कर के बाद कमल देव बस के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नहाते हुए झील में डूबा युवक, एक दिन बाद मिली लाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here