तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, चालक ने तैरकर बचाई जान

633

सुंदरनगर, 14 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज दोपहर को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बीएसएल नहर में जा गिरी। चालक ने किसी तरह से कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। इस हादसे को कई लोगो ंने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे हैं। इस बीच, स्थानीय पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा मंडी जिले के सुंदरनगर में धनोटू-बग्गी मार्ग पर हुआ। हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी। चालक के नियंत्रण खोते ही कार बीएसएल नहर में जा गिरी है। कार में चालक के अलावा कोई और सवार नहीं था। चालक ने तैरकर अपनी जान बचाई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार किस तरह पानी के तेज बहाब में बहती जा रही है। इस दौरान कुछ लोगों ने नहर में रस्सी डालने का प्रयास भी किया परंतु वे सफल नहीं हो सके। कार तेजी से बहती हुई नहर पर बने सीमेंट एक पिलर से टकराई और उसके बाद वह उसमें समा गई। उधर, थाना बीएसएल कॉलोनी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

हिप्र में अब पहाड़ी दरक कर नदी में गिरी, बहाव रुकने से कई गांव खतरे में

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here