नाहन, 8 जून। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मंगलवार देर रात कार-टैंपो के बीच हुई भीषण टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार देर रात एनएच-07 पांवटा-नाहन मार्ग पर माजरा सैनवाला पुल के पास हुआ। पांवटा साहिब से नाहन की ओर एक टेंपो एचआर-58सी-7987 जा रहा था। इसमें चालक और एक अन्य व्यक्ति सवार था। वहीं सामने से आ रही कार एचपी-52टी-1913 ने टैंपों को सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंपो की बॉडी अलग हो गई। वहीं कार को भी खासा नुकसान हुआ। हादसे में दोनों वाहन चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। टैंपू चालक का नाम इकरान पुत्र गफूर निवासी गांव रतौली सढौरा, बिलासपुर हरियाणा और कार चालक का नाम दयाल सिंह निवासी गिरीनगर, पांवटा साहिब बताया गया है। वहीं, सादिक पुत्र यासीन गांव रतौली सढौरा, तहसील बिलासपुर हरियाणा इस हादसे में घायल हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।