धर्मशाला, 5 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक बस और कार के बीच हुइ जबरदस्त टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बेटा लगभग दो घंटे तक कार में ही फंसा रहा। जिससे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इस दौरान काफी देर तक सड़क पर दोनों तरफ जाम लग रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां के तहत आते मलां-चामुंडा मार्ग पर मझेटली में आज सुबह करीब 9.30 बजे हुआ। 60 वर्षीय बिंता रानी का घर मझेटली सड़क पर स्थित है। उसका 34 वर्षीय बेटा चंदन आज सुबह जब अपनी कार बाहर निकाल रहा था, तो बिंता रानी सड़क पर खड़ी होकर उसकी मदद करवा रही थी। तभी चामुंडा की ओर से आ रही एक निजी बस ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस कार के ऊपर चढ़ गई और बिंता रानी कार के नीचे दब गई। टक्कर की जबरदस्त आवाज सुनते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने जैसे-तैसे बिंता रानी को निकाला और नगरोटा अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने बिंता रानी को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, चंदन कार के अंदर बुरी तरह से फंस गया। जिसको वहां मौजूद लोग बाहर नहीं निकाल सके। उसको कार से बाहर निकालने की सबसे कोशिश जब नाकाम हो गई तो दो जेसीबी को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद बस को पलटा गया। इसके बाद करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल चंदन को बाहर निकालकर टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
एसएचओ नगरोटा बगवां चमन लाल ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।