चंबाः अनियंत्रित होकर जलाशय में गिरा वाहन, दो लापता

85
file photo source: social media

चंबा, 19 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सब्जियों से लदे एक मालवाहक वाहन के जलाशय में गिरने से दो लोग लापता हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बनीखेत-भलेई वाया चौहड़ा मार्ग पर हुआ। हादसे का पता आज सुबह 10 बजे लगा। कुछ राहगीर जब वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा की चमेरा जलाशय के पास सड़क पर लगा स्टील का क्रैश बैरियर टूटा हुआ है और गाड़ी के टायर के निशाने बने हुए हैं। राहगीरों ने जलाशय में झांक कर देखा तो उन्हें सब्जियां तैरती नजर आईं। साथ ही वाहन का अगला शीशा भी वहां पड़ा हुआ था। जिसके बाद राहगीरों ने तुरंत सलूणी प्रशासन को सूचना दी।
सूचना मिलते ही एसडीएम सलूणी नवीन कुमार शर्मा ब्रंगाल पुलिस चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचे। इसके बाद एनएचपीसी से गोताखोरों की टीम पहुंची। गोताखोरों की टीम देर शाम तक पूरी कोशिश करने के बाद भी लापता लोगों और वाहन को तलाश नहीं पाई। अब बुधवार को फिर से बचाव अभियान चलाया जाएगा।
ऐसा बताया जा रहा है कि सब्जियां लेकर वाहन पठानकोट से चुराह जा रहा था। चमेरा जलाशय के पास अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन जलाशय में जा समाया। एसडीएम सलूणी नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को नए सिरे से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here