जलशक्ति विभाग में 35 साल के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए राकेश शुक्ला

934

हमीरपुर, 31 मई। जलशक्ति उपमंडल भोटा में डब्ल्यू.डब्ल्यू.सी. के पद पर कार्यरत राकेश शुक्ला लगभग 35 साल के सेवाकाल के बाद सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। कोरोना संकट के कारण उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर कोई समारोह आयोजित नहीं किया गया।

सहायक अभियंता राकेश गर्ग, अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने राकेश शुक्ला को भावभीनी विदाई दी तथा उनके सुखद भविष्य की कामना की। सहायक अभियंता ने कहा कि जलशक्ति विभाग में राकेश शुक्ला का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा। उन्होंने वर्ष 1986 में कुल्लू जिले के आउटर सिराज क्षेत्र आनी के नित्थर से अपना सेवाकाल आरंभ किया था। उन्होंने इस दूरदराज क्षेत्र में लगभग 23 वर्ष तक अपनी सेवाएं प्रदान कीं। भोटा उपमंडल में उन्होंने वर्ष 2009 में ज्वाइन किया था और यहां लगभग 12 वर्ष के सेवाकाल के बाद सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए।

कोरोनाः बिहार में आठ तक बढ़ा लॉकडाउन, व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here