25 केंद्रों पर 2788 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन

682

हमीरपुर 24 जून। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स की विभिन्न श्रेणियों के कुल 2788 लोगों को टीके लगाए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि आज जिले भर में कुल 25 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर टीका लगवाने वाले कुल 2788 लोगों में 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे 1374 लोग भी शामिल रहे, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला में अब कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 2,43,093 तक पहुंच गया है।
डा. अग्निहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों एवं विभिन्न श्रेणियों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे। इन दोनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग शेड्यूल जारी किया जा रहा है।

गडकरी जी ने प्रदेश में 6155 करोड़ की सड़क परियोजनाओं के किए लोकार्पण व शिलान्यास

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here