कोरोनाः वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुकी 60 वर्षीय महिला समेत 6 बुजुर्गों की मौत

690

शिमला, 22 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में आज वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुकी वृद्धा समेत कोरोना संक्रमण से 6 की मौत हुई। मृतक सभी बुजुर्ग हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों को आकड़ा बढ़कर 3553 पर पहुंच गया है। वहीं, प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़़कर 211746 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 310 मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 206094 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के 2074 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में आज 6074 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।
चंबा में 60 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। महिला कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुकी थी। मंडी में 82 वर्षीय, आईजीएमसी शिमला में 82 वर्षीय महिला और 79 वर्षीय पुरुष, कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में 66 वर्षीय बुजुर्ग और एमएच पालमपुर 82 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग की शाम 7 बजे की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के बिलासपुर में 1, चंबा में 22, हमीरपुर में 8, कांगड़ा में 11, किन्नौर में 0, कुल्लू में 1, लाहौल-स्पीति में 0, मंडी में 24, शिमला में 31, सिरमौर में 1, सोलन में 12 और ऊना में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोनाः घटकर 30 हुए सक्रिय मामले

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here