डीएस ठाकुर ने उपायुक्त को भेंट किए एक सौ पल्स ऑक्सीमीटर

614

चंबा, 13 मई। कार्यकारी अध्यक्ष जिला भाजपा एवं अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति डीएस ठाकुर ने उपायुक्त डीसी राणा को एक सौ पल्स ऑक्सीमीटर भेंट किए। ताकि आवश्यकता के अनुरूप इनका उपयोग विभिन्न कोविड केयर संस्थानों में किया जा सके।

मीडिया प्रतिनिधि 14 को अवश्य लगवाएं कोरोना वैक्सीन

उपायुक्त डीसी राणा ने इस पुनीत कार्य के लिए डीएस ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ स्वैच्छिक संस्थाएं, गैर सरकारी संगठन और प्रबुद्ध नागरिक भी कोरोना वायरस संक्रमण की इस लड़ाई में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने स्थानीय लोगों से यह भी आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here