मंडी के 108210 पात्र परिवारों को निःशुल्क दिया जाएगा चावल व गंदम

649

मंडी, 11 मई। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मण्डी लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत् मई व जून माह के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले पात्र परिवारों को प्रति व्यक्ति दो किलोग्राम चावल व तीन किलोग्राम गन्दम उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से निःशुल्क में वितरित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला मण्डी को मई माह के लिए प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत् 874 मीट्रिक टन चावल व 1246 मीट्रिक टन गन्दम का आवंटन किया गया है। जिला मण्डी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 1,08,210 परिवार हैं, जिनकी जनसंख्या 4,02,342 है, को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आने वाले सभी लाभार्थी जिनमें बी0पी0एल0, अन्त्योदय एवं प्राथमिक गृहस्थियां सम्मिलित हैं, को सम्बन्धित उचित मूल्य की दुकान में जाकर प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति किसी भी जानकारी के लिए विभागीय हैल्पलाईन न0 1967 तथा विभाग के खण्ड स्तर पर तैनात निरीक्षकों से उनके मोबाईल नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि निरीक्षक मण्डी सिटी का मो0न0 9418213884, निरीक्षक मण्डी सदर मो0न0 9816663692, निरीक्षक द्रंग मो0न0 9418182252, निरीक्षक चौंतडा व धर्मपुर मो0न0 9418204170, निरीक्षक बल्ह मो0न0 7018736291, निरीक्षक गोहर मो0न0 9459667708, निरीक्षक सुन्दरनगर मो0न0 9418481968, निरीक्षक सरकाघाट मो0न0 9418977784, निरीक्षक सिराज मो0न0 9857166115, निरीक्षक करसोग मो0न0 9817163838 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here