कुल्लू, 22 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने से फनौटी खड्ड में बाढ़ आ गई। जिससे खेत और सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया। बाढ़ से गांवों का आपस में संपर्क भी टूट गया है। इस बीच, बारिश ने मटर की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। उधर, रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा और कुंजुम दर्रा में फाहे गिरने से मौसम में ठंडक आ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बाह्य सराज की रघुपुर घाटी में आज शाम चार बजे के लगभग बादल फट गया। जिससे फनौटी खड्ड में उफान आ गया। पानी ने रोहाचला-जुहड़ सड़क के 20 मीटर हिस्से के साथ खड्ड किनारे खेत भी बह गए। बाढ़ से गांवों को जोड़ने वाले पैदल रास्ते भी गायब हो गए और उनका संपर्क एक-दूसरे कट गया।
सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की