चंबा,11 अगस्त। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 27 अगस्त को पुलिस ग्राउंड चंबा में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले का आयोजन सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच होगा।
इसमें निजी क्षेत्र के लगभग 30 विभिन्न नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जानी अपेक्षित हैं। इस मेले में आठवीं, दसवीं, बाहरवीं, आईटीआई पास, स्नातक, डिप्लोमा होल्डर, होटल मैनेजमेंट, निजी क्षेत्र में नौकरी करने में इच्छुक आवेदक इस रोजगार मेले आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक अपना शैक्षणिक व तकनीकी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र व बायोडाटा सहित इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने वाली निजी कंपनियों की सूची जल्द ही सांझा की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय चम्बा के दूरभाष नंबर 01899-222209 व फेसबुक पेज DEE Chamba पर संपर्क कर सकते है।