चंबा, 8 जुलाई। कोरोना संक्रमण से चलते स्थगित सेना भर्ती की लिखित परीक्षा अब 25 जुलाई को होगी। आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय योल कैंट परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबा और कांगड़ा के नवयुवकों के लिए सेना में खुली भर्ती का आयोजन 14 से 28 फरवरी 2021 तक चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में किया गया था। इसके लिए लिखित परीक्षा 30 मई 2021 निर्धारित की गई थी।
परीक्षा को कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियातन स्थगित किया गया था। लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को भर्ती कार्यालय पालमपुर में निर्धारित की गई तिथियों के अनुसार अपना पुराना एडमिट कार्ड जमा करवा कर नया प्राप्त करना होगा। सोल्जर जनरल ड्यूटी और सोल्जर क्लर्क/एसकेटी ट्रेड के युवाओं को आरएमडीएस नंबर के आधार पर तिथियां निर्धारित की गई है। इनमें 12 जुलाई 2021 को आरएमडीएस नंबर 1001 से 1703 तक, 13 जुलाई 2021 को आरएमडीएस नंबर 1704 से 2622 तक और 14 जुलाई 2021 को आरएमडीएस नंबर 2623 से 3626 तक जबकि 15 जुलाई 2021 को आरएमडीएस नंबर 3628 से 3984 तक कार्यालय में रिपोर्ट कर एडमिट कार्ड प्राप्त किया जा सकेगा। सभी उम्मीदवारों को कोरोना वायरस टेस्ट की तीन दिन पहले की रिपोर्ट या कम से कम एक डोज कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट अपने साथ लाना अवश्य होगा।
इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और हैंड सेनेटाइजर लाना अनिवार्य होगा। मोबाइल फोन लाना वर्जित रहेगा।