रजनीश जैसे अधिकारियों की कमी खलेगी, शाल व टोपी पहनाकर किया सम्मानित

761

चंबा, 10 जुलाई। चंबा जिले के मैहला ब्लाक के विकास खंड अधिकारी रजनीश शर्मा के एसडीएम बनने पर आज सम्मान और विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत निरीक्षक क्यूम खान और कर्मचारियों ने रजनीश शर्मा को शाल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
मैहला ब्लाक के पंचायत निरीक्षक क्यूम खान ने कहा कि विकास खंड अधिकारी के रूप में रजनीश शर्मा ने क्षेत्रवासियों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी है। शर्मा ने अपने नम्र स्वभाव और कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठा से सभी कर्मचारियों और पंचायत प्रतिनिधियों का दिल जीत लिया था। शर्मा ने सभी को हमेशा अपने परिवार की तरह समझा था। उन्होंने कहा कि रजनीश शर्मा के यहां से जाने के बाद उनके जैसे अधिकारियों की हमेशा कमी खलेगी। काम के प्रति ईमानदार शर्मा सभी कार्यों को शीघ्रता से निपटाने में विश्वास रखते थे। इस मौके पर सभी कर्मचारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने उनको बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

मैहला ब्लाक के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रजनीश शर्मा बने एसडीएम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here