चंबा, 4 मार्च। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा राजनगर ने वित्तीय साक्षरता मिशन के तहत ग्राम पंचायत रुपणी के गांव रुपणी में शिविर का आयोजन किया। शिविर की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक महेश कुमार ने की।
शिविर में स्वयं सहायता समूह, नेट बैंकिंग, हिम पैसा, मोबाइल बैंकिंग, पेटीएम, एजुकेशन लोन,किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में उपप्रधान नरेंद्र कुमार और बैंक की ओर से योगराज व जसवंत सिंह भी मौजूद थे।