बिजली बिल ना भरने वाले 316 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के आदेश जारी

321

बिजली बिल ना भरने वाले 316 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के आदेश जारी

चंबा, 16 फरवरी सहायक अभियंता विद्युत अजय कुमार ने बताया की विद्युत उपमंडल नंबर 2 के अंतर्गत बिजली के बिल का भुगतान नहीं  करने वाले 316  उपभोक्ताओं के  विद्युत कनेक्शन  अस्थाई रूप से काटने के आदेश जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जारी किए गए आदेशों के अनुसार अनुभाग खजियार के 64, चनेड़ के 68, सरोल के 117, मरेडी के  36 तथा साहू के 31  विद्युत उपभोक्ता शामिल हैं।

इन उपभोक्ताओं ने चेतावनी दिए जाने के बावजूद अपने बिजली बिल जमा नहीं करवाए थे, जिसकी कुल धनराशि 4 लाख 76 हजार 864 रुपये बनती है। उन्होंने बताया कि दोबारा कनेक्शन जोड़ने के लिए उपभोक्ता को  बिजली के बिल की संपूर्ण राशि के साथ 250 रुपये की  अतिरिक्त धनराशि भी जमा करवानी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here