उन्होंने बताया कि जारी किए गए आदेशों के अनुसार अनुभाग खजियार के 64, चनेड़ के 68, सरोल के 117, मरेडी के 36 तथा साहू के 31 विद्युत उपभोक्ता शामिल हैं।
इन उपभोक्ताओं ने चेतावनी दिए जाने के बावजूद अपने बिजली बिल जमा नहीं करवाए थे, जिसकी कुल धनराशि 4 लाख 76 हजार 864 रुपये बनती है। उन्होंने बताया कि दोबारा कनेक्शन जोड़ने के लिए उपभोक्ता को बिजली के बिल की संपूर्ण राशि के साथ 250 रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी जमा करवानी पड़ेगी।