सात दिन पहले चोरी बाइक का सुराग नहीं

426

चंबा, 19 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के चंबा शहर के साथ लगते सपड़ी मोहल्ला से 7 दिन पहले चोरी हुई बुलेट बाइक का पुलिस आज तक सुराग नहीं लगा पाई है। वहीं, पुलिस की माने तो मोहल्ले में सीसीटवी कैमरा फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नाकाम रही है।
बता दें कि चंबा शहर जहां हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी शातिर चोरों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बाइक चोरी कर ली है। इस बीच, बाइक मालिक ने जानकारी देने वाले को 10000 रुपये का इनाम देने की घोषणा कर रखी है। बाइक को 12 सितंबर नरसिंह मंदिर के समीप खड़ा किया गया था, लेकिन अगले दिन सुबह करीब 9 बजे बाइक के चोरी होने का पता लगा। मालिक ने तुरंत सीटी चौकी चंबा में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लेकिन अभी तक बाइक का कोई सुराग नहीं मिला हुआ है। पुलिस की माने तो पुलिस बाइक चोर की भी तलाश कर रही हैं।

चंबा में देर रात बुलेट चोरी, जानकारी देने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here