चंबा, 28 मई। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की समाजसेवी चम्पा देवी का निधन हो गया है। 74 वर्षीय चम्पा देवी को उनकी समाजसेवा के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रोत्साहन पत्र भी दिया था। वे कुछ समय से बीमार थी।
भटियात विधानसभा की ककीरा कस्बा के गांव समलाहर की निवासी चम्पा देवी को उनकी समाजसेवा के लिए जाना जाता था। उनके निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस उम्र में भी उनकी समाजसेवा की भावना देखते ही बनती थी। ककीरा से समलाहर गांव का पक्का रास्ता बनवाने में चम्पा देवी का बहुत बड़ा योगदान था। क्षेत्र में सामाजिक कार्य करवाने के लिए चम्पा देवी मंत्री, संतरी और प्रशासन तक तो क्या जरुरत पड़ने दिल्ली स्थित सेना के हेडक्वार्टर भी जाने में हिचकिचाती नहीं थी। कभी गांव में किसी को जरूरत हो तो कंडकड़ाती ठंड में भी शिमला पहुंच जाती थीं। गांव तक सड़क पहुंचाने से लेकर, महिला मंडल लाना और गांव में पानी की उचित व्यवस्था करने के साथ-साथ कई अन्य काम करवाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। चम्पा देवी की समाजसेवा के प्रति निष्ठा देखते हुए सन् 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनके नाम का प्रोत्साहन पत्र गांव समलाहर में भेजा था। चम्पा देवी की महानता इस बात से भी देखी जा सकती थी कि उन्हें अपनी इस समाजसेवा के लिए ना तो पैसा चाहिए था और ना ही वोट। ऐसी महान हस्ती का जाना समाज के लिए बड़ी क्षति है।