चंबा, 19 अक्टूबर। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ संजय धीमान ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम स्वीप के तहत कल राजकीय महाविद्यालय भरमौर में मतदाताओं के लिए मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज राजकीय महाविद्यालय भरमौर में पोस्टर, नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में आरूषि शर्मा ने प्रथम, गामिनी देवी ने द्वितीय और शिवानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि नारा लेखन प्रतियोगिता में देवांशी शर्मा ने प्रथम, अंशुल चौहान ने द्वितीय और करिश्मा कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मतदान का महत्व के बारे में अवगत करवाया गया।