चंबा, 17 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और अन्य घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को गैहरा-जौआ मार्ग पर सैंध नाला के पास एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया।
वहां से चालक विपिन कुमार और कार के मालिक बच्चन सिंह को गंभीर हालत में टांडा रेफर किया गया। गांड़ी के चालक विपिन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज चंबा में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं एक अन्य घायल मदन का चंबा में इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा, लंबित मामलों की मांगी सूची