शिमला, 12 जनवरी। हिंदुजा समूह के वरिष्ठ सलाहकार एवं हिंदुजा समूह के पारिवारिक सहयोगी डॉ. एस के चड्ढा ने आज यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में फ्लैगशिप कंपनी अशोका लीलैंड, इंडसइंड बैंक, गल्फ ऑयल, निक्षित डिजिटल के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने समूह को सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने अजय हिंदुजा के साथ बातचीत भी की और निवेशकों को विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के आमंत्रित करने और राज्य को सहयोग प्रदान करने के प्रस्ताव का समर्थन किया।
डॉ. चड्ढा ने विभिन्न कल्याणकारी स्वरोजगार सृजन योजनाओं पर चर्चा की, जिन्हें की हिंदुजा समूह ने भारत के अन्य राज्यों में क्रियान्वित किया है। प्रबंध निदेशक एवं हिंदुजा समूह की कंपनियांे के सीईओ, अजय हिंदुजा ने मुख्यमंत्री से विभिन्न व्यापारिक प्रमुखों के साथ बातचीत करने के लिए जिनेवा, लंदन और मुंबई का दौरा करने का अनुरोध किया।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार और मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा भी इस दौरान उपस्थित थे।