सीमेंट फैैक्टरियों व ट्रक ऑपरेटरों के विवाद पर सीएम गंभीर

433
file photo source: twitter/ani

शिमला, 15 दिसंबर। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश की दो सीमेंट फैैक्टरियों में उपजे विवाद को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गंभीरता से लिया है और उच्चाधिकारियों को बातचीत के माध्यम से इस विवाद के त्वरित निपटारे के कड़े निर्देश जारी किए हैं।
आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में नरेश चौहान ने कहा कि इस विवाद की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने दिल्ली से ही पूरा ब्यौरा प्राप्त किया और मुख्य सचिव को विभिन्न पहलुओं पर कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियां क्यों बनी और फैक्टरी प्रबंधन और विभिन्न ट्रक ऑपरेटर यूनियनों के मध्य विवाद के कारणों की पहचान कर इसके हल के लिए त्वरित कदम उठाने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। इसके लिए दोनों जिलों के उपायुक्तों को दोनों पक्षों से बातचीत कर प्राथमिकता के आधार पर विवाद को हल करने को कहा गया है। नरेश चौहान ने कहा कि दोनों सीमेंट फैक्टरियों में हजारों लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं और इनके परिवारों का जीवनयापन यहीं से होता है। उन्होंने कहा कि अपने लोगों के हितों की रक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस विवाद को हल करने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या सीमेंट कंपनियों और ट्रांसपोर्टरों के बीच ढुलाई का भाड़ा बढ़ाने के विवाद के मध्य ही यह घटनाक्रम हुआ है और प्रदेश सरकार सभी पक्षों से बातचीत कर शीघ्र ही इस विवाद को हल कर लेगी।

सभी विधायकों के साथ खड़गे से मिले सीएम सुक्खू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here