बिलासपुर, 10 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर के बस अड्डे में दो बसों के बीच दबने से एक मुसाफिर की मौत हो गई। जिला बिलासपुर के ही दनोह कोशरिया का रहने वाला 59 वर्षीय ब्रह्मदास इस हादसे का शिकार हुआ है। शनिवार को ब्रह्नदास अपने घर जाने के लिए बस अड्डे पर बस लेने पहुंचा था कि बिलासपुर-भियु नखर रुट की एचआरटीसी बस ड्राइवर ने ब्रह्मदास को हटने के लिए कहा और बस बैक करने लगा। इतने में ब्रह्मदास एचआरटीसी व साथ खड़ी प्राइवेट बस के बीच में दब गया और उसके सिर पर चोट आने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, ब्रमदास की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे। ब्रह्मदास के शव को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया और यहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बिलासपुर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। वहीं एचआरटीसी बस चालक रामपाल के कहना है कि उन्होंने ब्रह्मदास को पीछे हटने के लिए कहा था मगर वह साथ लगी प्राइवेट बस में चढ़ गए और जैसे हो उन्होंने गर्दन बाहर निकाली तो बस से टकरा गई और दोनों बसों के बीच में सिर दब गया। इससे उनकी मौत हो गई।