इस दिन से शुरू होगा कृषि विभाग का पोर्टल

357

शिमला, 15 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के कृषि विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस वर्ष 2022-23 में केंद्रीय प्रायोजित योजना कृषि अभियांत्रिकी उप मिशन के अंतर्गत् ट्रैक्टर, पावर टिलर, पावर वीडर रोटावेटर, क्राप रीपर, पोटेटो प्लांटर, मोल्ड बोल्ड प्लौ, लेजर लैंड लैवलर, सुपर सीडर, मल्टी क्राप थ्रेशर इत्यादि उपदान प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी.बी.टी. पोर्टल agrimachinery.nic.in) के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता से उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी इस माध्यम से ही उपदान के लिए आवेदन कर सकता है। यह पूर्णतया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रहेगा। इससे पहले जो भी आवेदन कृषि विभाग में दिए गए हैं उन्हें रद्द समझा जाए। इस वर्ष के आवेदन केवल इसी वर्ष के लिए वैध होंगे। मशीनरी का आबंटन बजट की उपलब्धता व वरिष्ठता के अनुसार ही किया जाएगाा। यह पोर्टल 17 दिसंबर से सक्रिय हो जाएगा।

विदेशी-स्वदेशी उन्नत किस्मों के फल पौध की बिक्री आज से

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here